अपराध

कोठीभार के सोनबरसा में धर्मांतरण का आरोप, एक गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोठीभार थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में शनिवार को दोपहर में उस वक्त हंगामा मच गया जब झोपड़ी में बड़ी संख्या से लोग एकत्र होकर विशेष धर्म की की प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे। आरोप है कि गरीब हिंदुओं को लोभ लालच देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था लेकिन भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धर्मनाथ खरवार की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकिशोर सहानी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है। भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धर्मनाथ खरवार ने बताया कि इन दिनों कोठीभार थाना क्षेत्र के सोनबरसा ,बेलवा चौधरी समेत विभिन्न गांव में धर्मांतरण को लेकर एक गिरोह काम कर रहा है। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा लोगों को लालच तथा झाड़-फूंक के मामले में फंसा कर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों इन गांव में हुए धर्मांतरण के बाद मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बाद कुछ दिनों तक धर्मांतरण का कारनामा बंद था, लेकिन एक बार फिर इन गिरोह के सदस्यों द्वारा लगातार धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है। धर्मनाथ खरवार ने इस मामले में कोठीभार थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने की मांग की है।वहीं कोठीभार थानाध्यक्ष अजीत कुमार का कहना है कि धर्मांतरण कराने जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिला है। मौके पर एक व्यक्ति राज किशोर साहनी को गिरफ्तार किया गया था जिसके  विरुद्ध धारा 151 में चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा